Uncategorized

कृषि क्रांति रथ विकासखण्ड की दो ग्राम पंचायतों का करेगा भ्रमण

धार। आगामी 14 अप्रैल से प्रारंभ हो रहे ग्रामोदय से भारत उदय कार्यक्रम के दौरान कृषि महोत्सव का आयोजन भी किया जायेगा। कृषि महोत्सव 15 अप्रैल से 2 मई तक जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जायेगा। इस दौरान प्रत्येक ग्राम पंचायत में कृषि क्रांति रथ भ्रमण करेंगे तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कृषक शिविर, विकासखण्ड स्तर पर कृषक संगोष्ठी एवं जिला स्तर पर भी आयोजन किया जायेगा। कृषक शिविर में किसानों को उन्नत कृषि तकनीक की जानकारी दी जायेगी एवं किसानों की आय दुगनी करने की पंचायतवार कार्ययोजना तैयार की जायेगी। विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी प्रतिदिन किसानों को संबंधित विभाग की तकनीकी जानकारी प्रदान करेंगे। उक्त आशय के निर्देश गतदिनों को जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित कृषि महोत्सव व ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की समीक्षा बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री आर.के. चौधरी ने दिए। बैठक में सभी एसडीएम, जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीगण सहित जिला अधिकारीगण मौजूद थे।

बैठक में प्रभारी कलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कृषि महोत्सव के अंतर्गत जिला मुख्यालय से 14 अप्रैल 2017 को कृषि क्रांति रथ समारोहपूर्वक रवाना होंगे। कृषि महोत्सव के दौरान रूट चार्ट के अनुसार प्रत्येक विकासखण्ड स्तर से दो कृषि क्रांति रथ प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगा। यह रथ प्रत्येक दिन कम से कम दो पंचायतों का भ्रमण करेंगे एवं भ्रमण दिवस की अंतिम पंचायत में रात्रि विश्राम करेंगे।

प्रभारी कलेक्टर श्री चौधरी ने बताया कि कृषि क्रांति रथ के साथ तकनीकी दल रहेगा, रथ में संबंधित विभागों के अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक रहेंगे जो कि कृषि संगोष्ठी एवं अन्य ग्राम स्तरीय कार्यक्रमों का क्रियान्वयन करेंगे। कृषि क्रांति रथ 15 अप्रैल से 02 मई तक लगातार भ्रमण करेगा।

म.प्र. में उद्यानिकी स्वर्ण क्रांति अभियान प्रारंभ

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *