राज्य कृषि समाचार (State News)

अमरूद फल बहार विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित

04 सितम्बर 2025, इंदौर: अमरूद फल बहार विक्रय के लिए निविदा आमंत्रित – शासकीय उद्यान फलबाग एवं शासकीय उद्यान रेसीडेंसी इन्दौर की वर्ष 2025-26 की अमरूद फल बहार मुहरबंद लिफाफे में निविदाएं आमंत्रित कर विक्रय की कार्यवाही की जाना है। इसके लिये फल बहार क्रेता एवं व्यापारियों से 16 सितम्बर तक निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।

उप संचालक उद्यान ने बताया कि कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी, शासकीय उद्यान फलबाग, ए.बी. रोड इंदौर में कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक कार्यदिवसों में 16 सितम्बर 2025 की सुबह 11 बजे तक  100 रुपये नकद जमा कर निविदा प्रपत्र क्रय की जा सकती है। निविदा प्रपत्र  सील बंद लिफाफे में 10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट उप संचालक उद्यान जिला इंदौर के नाम बनाकर पूर्णतः भरे हुए फल बहार नीलामी निविदा 16 सितम्बर 2025 को दोपहर 12 बजे तक कार्यालय के बॉक्स में डाले जा सकेंगे। उसी दिनांक 16 सितम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे निविदाकर्ताओं के समक्ष निविदाएं खोली जायेंगी। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उद्यान विकास अधिकारी अथवा उप संचालक उद्यान कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisements