राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को मानक स्तर का बीज प्राप्ति हेतु विकासखण्ड स्तर पर दल गठित

16 मई 2023, खंडवा: किसानों को मानक स्तर का बीज प्राप्ति हेतु विकासखण्ड स्तर पर दल गठित – खरीफ वर्ष 2023 में जिले के किसानों को मानक स्तर का बीज प्राप्त हो इस उद्देश्य से खंडवा जिले में विकासखण्ड स्तर पर दलों का गठन किया गया है।

अपर कलेक्टर ने बताया कि बीज उत्पादक कंपनियों/बीज उत्पादक समितियों/बीज विक्रेताओं के निरीक्षण के साथ – साथ भण्डारण एवं विक्रय केन्द्रों पर भण्डारित एवं विक्रय किये जा रहे बीज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये बीज के नमूने लेकर प्रदेश की बीज परीक्षण प्रयोगशाला में गुणवत्ता परीक्षण के लिए भेजने हेतु जिले में विकासखण्ड स्तर पर दलों का गठन किया गया है। नियुक्त दल विकासखण्ड स्तर के फुटकर बीज विक्रेताओं की फर्म से नमूने लेकर समय सीमा में बीज परीक्षण प्रयोगशाला को परीक्षण के लिये भेजेंगे एवं प्रति सप्ताह भेजे गये बीज नमूनों की सूची उप संचालक कृषि को प्रस्तुत करेंगे।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements
Advertisement5
Advertisement