पांढुर्ना में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की समीक्षा
11 अप्रैल 2025, पांढुर्ना: पांढुर्ना में पशुपालन एवं डेयरी विभाग की योजनाओं की समीक्षा – कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार के निर्देशानुसार विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिये उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार ने गत दिनों पांढुर्णा जिले की संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया एवं समीक्षा बैठक ली।
उप संचालक डॉ.पक्षवार ने सर्वप्रथम पशु चिकित्सालय सौंसर का निरीक्षण किया । निरीक्षण के समय डॉ.सेमिल, डॉ.आरती इवने एवं डॉ.अनुज चौधरी उपस्थित थे। इसके बाद उन्होंने सिराठा में पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया। साथ ही पांढुर्णा जिला पशु चिकित्सालय में जिले के सभी सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग की सभी योजनाओं की लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिये तथा एनएलएम योजना के प्रकरण का भौतिक सत्यापन कार्य किया । उन्होंने पांढुर्णा जिले की सी.एम. हेल्पलाइन के निराकरण के लिये शिकायतकर्ता से भेंट कर त्वरित निराकरण कर शिकायत को संतुष्टि पूर्वक बंद करवाई। निरीक्षण के समय डॉ.छत्रपाल टाण्डेकर एवं सिविल सर्जन जिला पशु चिकित्सालय छिन्दवाड़ा भी उपस्थित थे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: