तन्मय ने डॉक्टर बनकर दादा का सपना पूरा किया
14 अगस्त 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): तन्मय ने डॉक्टर बनकर दादा का सपना पूरा किया – सपने तो सभी देखते हैं, लेकिन बिरले ही ऐसे होते हैं ,जो दिखाए गए सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से जुटकर सफलता हासिल करते हैं। ऐसा ही एक मामला मंडलेश्वर का सामने आया है। कृषक एवं कृषि आदान विक्रेता श्री महेंद्र कुशवाह के बेटे श्री तन्मय कुशवाह (25 ) ने रशिया से डॉक्टर की डिग्री हासिल करके परिवार के साथ ही क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
उल्लेखनीय है कि मूलतः ग्राम चोली के निवासी श्री महेंद्र कुशवाह खेती के साथ ही मंडलेश्वर में मोनिका ट्रेडर्स के नाम से कृषि आदान विक्रय का व्यवसाय करते हैं। पिता श्री हुकुमचंद कुशवाह (77 ) कंपाउंडर पद से सेवानिवृत्त होने के बाद भी खेती के कार्यों में व्यस्त रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग से संबद्ध रहे श्री हुकुमचंद ने अपने पोते तन्मय को डॉक्टर बनाने का सपना देखा। इसके लिए उन्होंने तन्मय को न केवल प्रेरित किया , बल्कि उचित मार्गदर्शन भी दिया। तन्मय ने भी अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए खूब मेहनत की।
श्री तन्मय ने कृषक जगत को बताया कि मंडलेश्वर के सांदीपनि विद्यालय से 2018 में 12 वीं की परीक्षा 75 % अंकों से पास की। इसी वर्ष नीट की परीक्षा क्लियर करने के बाद स्मोलेंस्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी मास्को , रशिया से एमबीबीएस का 6 वर्षीय कोर्स करने वहां चला गया। वहां से एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण की और भारत लौटकर 26 जुलाई 2025 को दिल्ली में आयोजित एफएमजीई ( फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम ) में शामिल हुआ, क्योंकि इस परीक्षा को उत्तीर्ण किए बिना भारत में मेडिकल प्रैक्टिस नहीं की जा सकती है। इस परीक्षा में 37 हज़ार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसका परिणाम कल ही घोषित हुआ। इसमें मात्र 6 हज़ार परीक्षार्थी ही उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों में मैं भी शामिल हूँ। अब एक साल की इंटर्नशिप सरकारी मेडिकल कॉलेज में की जाएगी। एक माह बाद च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। इंटर्नशिप पूरी होने के बाद मेडिकल प्रैक्टिस करने के लिए पात्र हो जाऊंगा। इस मुकाम को हासिल करने में पिता के अलावा मेरे दादा की प्रेरणा , मार्गदर्शन और मनोबल को ऊंचा रखने की उनकी नसीहत बहुत काम आई। परिजन एवं दादा श्री हुकुमचंद कुशवाह भी पोते के डॉक्टर बनने से खुश हैं। मित्रों, समाजजनों एवं स्थानीय लोगों ने भी तन्मय की इस उपलब्धि पर बधाइयां दी हैं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: