राज्य कृषि समाचार (State News)

अमानक खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें- संभागायुक्त श्री दीपक सिंह

15 फ़रवरी 2025, इंदौर: अमानक खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें- संभागायुक्त श्री दीपक सिंह – संभागायुक्त श्री दीपक सिंह की अध्यक्षता में संभागायुक्त कार्यालय में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस सम्पन्न हुई। वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से आयोजित इस बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर तथा सीईओ जिला पंचायत उपस्थित रहे। कॉन्फ्रेंस में संभागायुक्त ने सभी कलेक्टरों से विभिन्न विषयों के संबंध में प्रगति की जानकारी ली और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

श्री सिंह ने कहा कि ऐसे विक्रेता जो अमानक खाद, बीज और कीटनाशक का विक्रय कर किसानों को हानि  पहुंचा रहे हैं, ऐसे विक्रेताओं के न केवल लायसेंस रद्द  किए जाएं, वरन उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई भी की जाए, ताकि वे भविष्य में अमानक  खाद, बीज और कीटनाशक का विक्रय नहीं करें।

Advertisement
Advertisement

कॉन्फ्रेंस में इंदौर कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने बताया कि राजस्व वसूली का काम प्रगति पर है। अवैध खनन, उत्खनन और अवैध परिवहन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर उनसे अर्थदण्ड भी वसूला जा रहा है। सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त जन शिकायतों का निराकरण समय सीमा में किया जा रहा है। टीबी मुक्त जिला बनाने के प्रयास जारी है। बैठक में संयुक्त आयुक्त राजस्व श्रीमती सपना लोवंशी, उपायुक्त विकास श्री पुरुषोत्तम पाटीदार सहायक आयुक्त श्री ब्रजेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement