नवीन कृषि मंडी कार्यालय भवन व बैंक का लोकार्पण 15 जनवरी को
15 जनवरी 2025, नीमच: नवीन कृषि मंडी कार्यालय भवन व बैंक का लोकार्पण 15 जनवरी को – कृषकों एवं व्यापारियों की सुविधा के लिए कृषि उपज मंडी समिति, नीमच द्वारा मुख्य मंडी प्रांगण के अतिरिक्त ग्राम डूंगलावदा, चंगेरा में 100 एकड़ (38 हेक्टेयर) भूमि पर नवीन(अतिरिक्त) मंडी प्रांगण का विकास किया गया है, जिसमें मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष की सहमति से 15 जनवरी 2025 बुधवार से नवीन(अतिरिक्त) मंडी प्रांगण में लहसुन, सोयाबीन, रायड़ा , मक्का, जौ एवं ज्वार उपजों का नीलाम कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही नवनिर्मित मंडी कार्यालय भवन एवं बैंक भवन का लोकार्पण किया जा रहा है।
लोकार्पण कार्यक्रम कृषि मंत्री श्री ऐदल सिंह कंसाना, प्रभारी मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, जिले के विधायकों की उपस्थिति में 15 जनवरी को प्रातः:10.30 बजे किया जा रहा है। मंडी सचिव श्री उमेश बसेडिया ने किसानों, मंडी व्यापारियों और आमजनों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: