मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना का लाभ उठाएं
20 दिसंबर 2025, सिंगरौली: मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना का लाभ उठाएं – सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में मुख्यमंत्री मछुआ समृद्धि योजना अंतर्गत झींगा पालन हेतु सामान्य वर्ग में 05 हेक्टेयर, अ.अ.आ. वर्ग में 02 हेकटे एवं अ.जा. वर्ग में 02 हेकटे के लक्ष्य प्राप्त हुए है। योजना का लाभ लेने हेतु ग्रामीण तालाब के स्वामित्व पट्टा धारक समस्त वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं ।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग ने बताया कि योजना का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जायेगा। व्यक्तिगत अथवा समिति,समूह जो 10 हेक्टेयर तक के ग्रामीण तालाब के स्वामित्व अथवा पट्टाधारक हो, तालाब में बारहमासी पानी की व्यवस्था होने के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत से प्रमाण पत्र अनिवार्य होगा।आवेदन विज्ञप्ति दिनांक से 10 दिवस की अवधि के अन्दर स्वीकार किये जायेगे। अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं ।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


