राज्य कृषि समाचार (State News)

मेडिकेप्स वि वि में जी -20 मिलेट्स पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न  

13 फरवरी 2023, इंदौर: मेडिकेप्स वि वि में जी -20 मिलेट्स पर जागरूकता कार्यक्रम संपन्न – गत दिनों मेडिकेप्स वि वि ,इंदौर में जी -20 मिलेट्स पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य मिलेट्स वर्ष 2023 में मिलेट्स का उत्पादन बढ़ाने और इसके गुणधर्मो का प्रचार -प्रसार करने के अलावा कृषि का बेहतर भविष्य निर्माण करना था ।

कार्यक्रम के आरम्भ में मेडिकेप्स वि वि के उप कुलपति श्री अंकुर सक्सेना ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कार्यक्रम की रूपरेखा बताई। इसके बाद कृषि संकाय के अधिष्ठाता डॉ एस डी उपाध्याय ने जी -20 मिलेट्स वर्ष की प्रस्तावना एवं उद्देश्य पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि भाकिसं के जैविक प्रमुख श्री राहुल मालवीया ने अपने सम्बोधन में मिलेट्स का महत्व प्रतिपादित किया। सह संचालक कृषि सुनीता वर्मा ने जी -20 के महत्व को बताया और इसके प्रति जागरूकता पर ज़ोर दिया गया । कार्यक्रम की रुपरेखा प्रो उपासना मिश्रा ने बनाई। इस मौके पर गवली पलासिया के उन्नत कृषक और सरपंच श्री रवि कैलोत्रा, सह संचालक कृषि श्री गोपेश पाठक ,व कृ वि अधिकारी श्री आरएस तोमर और श्री जायसवाल भी उपस्थित थे।

इस आयोजन को सफल बनाने में मेडिकेप्स वि वि के कुल सचिव डॉ. नवीन ढींगरा, फार्मेसी डीन डॉ जैन, प्रो मौसमी ,डिप्टी रजिस्ट्रार श्री श्रीवास, प्रो जगदीश सिंह, डॉ पंकज मेड़ा, डॉ आराधना पटेल, डॉ निधि सिंह , प्रो राजुल सोनी , प्रो ह्रदयेश पटेल, प्रो. मुरली अय्यर सहित स्टाफ के अन्य सदस्यों एवं छात्रों का सराहनीय योगदान रहा। संचालन डॉ सुहाना पुरी गोस्वामी ( मृदा विज्ञान ) ने किया। आभार प्रदर्शन कृषि विभाग के विभागाध्यक्ष श्री एस के चौरे ने किया |

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (11 फरवरी 2023 के अनुसार)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements