डिंडोरी में कृषि आदान विक्रय संस्थाओं का औचक निरीक्षण
11 जून 2024, डिंडोरी: डिंडोरी में कृषि आदान विक्रय संस्थाओं का औचक निरीक्षण – डिंडोरी जिले में खाद बीज एवं कीटनाशक के अवैध विक्रय परिवहन एवं कालाबाजारी को रोकने के लिए अनुविभागीय अधिकारी कृषि द्वारा विकासखंड अमरपुर के साहू बीज भंडार, माँ नर्मदा ट्रेडर्स, खरमेर नर्मदा वूमेन फार्मर प्रोडूसर कंपनी लिमिटेड अमरपुर बीज उर्वरक विक्रय संस्थाओं का औचक निरीक्षण किया गया। बीज उर्वरक निरीक्षक शहपुरा द्वारा आशीष बीज भंडार, किसान कृषि सेवा केंद्र, वैष्णवी बीज भंडार, आशीष कृषि सेवा केंद्र, सत्यम बीज भंडार, अवनि किसान क्रॉप प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड रयपुरा निजी विक्रय संस्थाओं एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित बरगाव व आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित शहपुरा का औचक निरीक्षण किया गया। जिन संस्थानों में विक्रय दर सूची चस्पा नहीं पाया गया एवं अन्य लापरवाही पायी गयी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
निरीक्षण के दौरान बीज अधिनियम 1966 एवं उर्वरक (नियंत्रण) आदेश 1985 के तहत खाद बीज निरीक्षक वि. ख. शहपुरा द्वारा बीज एवं उर्वरक के नमूने लिए गये। कृषि आदान के वितरण के पूर्व ही सभी विकासखंड में निरीक्षकों द्वारा नमूने लिए जा रहे हैं , जिससे कृषकों को गुणवत्ता पूर्ण आदान उपलब्ध हो सके। जिले में निरीक्षण का कार्य जिला स्तरीय दल द्वारा सतत जारी है। खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा किसी भी प्रकार की अनियमितता, कालाबाजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री, अवैध परिवहन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय कृषि अधिकारी,खाद बीज एवं कीटनाशक निरीक्षक शहपुरा प्रभारी वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी