राज्य कृषि समाचार (State News)

 सुपर सीडर से कम हुई कृषि की लागत, समय और श्रम भी बचा

13 नवंबर 2025, कटनी: सुपर सीडर से कम हुई कृषि की लागत, समय और श्रम भी बचा – कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा अनुदान पर प्रदत्त ‘सुपर सीडर’ यंत्र का उपयोग करके कटनी जिले के विकासखंड ढीमरखेड़ा के ग्राम पान उमरिया के किसान श्री प्रेम कुमार मांझी ने आधुनिक तकनीक को अपनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए न केवल अपनी खेती की लागत घटाई बल्कि अन्य किसानों को भी इस यन्त्र के उपयोग के लिए प्रेरित कर रहें हैं।

पिछले वर्ष तक किसान श्री मांझी भी अन्य किसानों की तरह धान या अन्य फसलों की कटाई के बाद खेत में बचे हुए अवशेष (नरवाई) को जलाते थे। जिससे प्रदूषण होता था और मिट्टी के महत्वपूर्ण पोषक तत्व नष्ट हो जाते थे, लेकिन कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा उन्हें अनुदान पर ‘सुपर सीडर’ यंत्र उपलब्ध हुआ, जिसने उनकी खेती का तरीका ही बदल दिया।

Advertisement
Advertisement

प्रेम कुमार मांझी बताते हैं कि सुपर सीडर मिलने से अब हमें नरवाई (पराली) जलाने की जरूरत नहीं पड़ती। यह यंत्र पिछली फसल के अवशेषों को बड़े आसानी से काटकर सीधे मिट्टी में मिला देता है, जिससे नरवाई का प्रबंधन खेत में ही हो जाता है। यह एक तरह से मिट्टी के लिए खाद का काम करता है। इस यंत्र का सबसे बड़ा लाभ यह है कि यह बिना खेत की जुताई किए, नरवाई के बीच ही सीधे गेहूँ की बुवाई कर देता है। इससे समय की बचत होती है। सही गहराई और दूरी पर बुवाई से बीज की बर्बादी कम होती है और लागत घटती है और अंकुरण बेहतर होता है। साथ ही नरवाई के मिट्टी में मिलने से पोषक तत्वों की उपलब्धता बढ़ती है, जिससे अधिक पैदावार प्राप्त होती है।श्री मांझी अब इस यंत्र के लिए शासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह यंत्र छोटे और बड़े सभी किसानों के लिए वरदान साबित हो सकता है।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement