राज्य कृषि समाचार (State News)

बसंतकालीन गन्ना बुआई के लक्ष्यों की समय से पूर्ति हेतु विकास कार्यों में गति लाये चीनी मिलें: प्रमुख सचिव

18 फ़रवरी 2025, भोपाल: बसंतकालीन गन्ना बुआई के लक्ष्यों की समय से पूर्ति हेतु विकास कार्यों में गति लाये चीनी मिलें: प्रमुख सचिव – श्रीमती वीना कुमारी, प्रमुख सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग, उ.प्र. की अध्यक्षता में गन्ना आयुक्त कार्यालय, लखनऊ के सभागार में “पेराई सत्र 2024-25 हेतु गन्ना किस्म विस्थापन बीज बदलाव एवं बसन्तकालीन बुवाई को बढ़ाने हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी। उक्त आहूत समीक्षा बैठक में गन्ना आयुक्त, उ.प्र., प्रबन्ध निदेशक, सहकारी चीनी मिल संघ, अपर गन्ना आयुक्त (विकास)/निदेशक, उ.प्र. गन्ना शोध परिषद, मुख्य गन्ना विकास सलाहकार, सहकारी चीनी मिल संघ, प्रगतिशील गन्ना किसानों, चीनी मिलों के प्रधान प्रबन्धक/प्रतिनिधि, गन्ना शोध संस्थान के वैज्ञानिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा फिजीकल/वर्चुअल रूप से प्रतिभाग किया गया। उन्होंने बताया कि गन्ना किस्म को.0238 के लाल सड़न रोग से प्रभावित होने एवं उपज में गिरावट के कारण इसका विस्थापन आवश्यक हो गया है। साथ ही चीनी मिलों को उनकी पेराई क्षमता के अनुरूप पर्याप्त गन्ने की उपलब्धता हेतु गन्ने की पर्याप्त बुआई भी आवश्यक है। तत्क्रम में को.0238 गन्ना किस्म का बदलाव एवं उच्च उत्पादन तथा चीनी परता वाली रोग-रोधी नवीन स्वीकृत गन्ना किस्मों का आच्छादन बढ़ाया जाना जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा शोध संस्थानों के माध्यम से नई गन्ना किस्में स्वीकृत की गई हैं जो अच्छा उत्पादन एवं चीनी परता देने में सक्षम है तथा लाल सड़न रोग के प्रति रोग रोधी भी बतायी गई हैं। अगेती गन्ना किस्में को.शा. 19231, को.से.17451, को.15023, को.0118, को. लख. 14201, को. लख.16202, को.शा. 13235, को.शा. 17231, को.शा.18831 एवं को. लख.15466 किस्में को.0238 के विस्थापन हेतु चयनित की गई है। इनमें से को. से. 17451, को. लख. 16470 (मध्य देर) एवं को. लख. 15466 मात्र पूर्वी उ.प्र. के लिए हैं। विभाग द्वारा कुल 13.45 लाख हेक्टेअर क्षेत्रफल में बसंतकालीन गन्ना बुआई का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए 7.97 करोड़ कु. बीज चीनी मिलों द्वारा आरक्षित किया गया है। उक्त के सापेक्ष 20.25 लाख कृषकों से 9.30 लाख हेक्टेअर बुआई का इण्डेन्ट प्राप्त किया जा चुका है और लगभग 46 हजार हेक्टेअर क्षेत्रफल में गन्ना बुआई की जा चुकी है। चीनी मिलों द्वारा बसंतकालीन बुआई के लिए 202.09 करोड़ का बजट भी अपने संसाधनों से जुटाया गया है और पहली बार चीनी मिलों के विकास कार्यक्रमों हेतु डेडीकेटेड एकाउण्ट खोलने के निर्देश दिये गये हैं तथा मिलों द्वारा अपना विकास कार्यक्रमों का बजट इस एकाउण्ट के माध्यम से व्यय किया जायेगा, जिससे विकास कार्यक्रमों में पारदर्शिता आयेगी। यह भी संज्ञान में आया है कि कुछ बीज गन्ना उत्पादक किसान शोध संस्थानों द्वारा विकसित नई गन्ना किस्मों के नाम से छद्म गन्ना किस्में के बीज का व्यापार करने का प्रयास कर रहे हैं। अतः किस्मों की शुद्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे बीज उत्पादकों की पहचान कर उनके विरूद्ध कठोर विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। सम्बन्धित जिला गन्ना अधिकारी अपने कार्यक्षेत्र में स्थित बीज गन्ना उत्पादकों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करायें। चीनी मिलें भी यथावश्यकता इस कार्य में अपना अनिवार्य सहयोग प्रदान करेंगी। विगत माहों में गन्ने की खड़ी फसल में टाप बोरर, हल्के बिल्ट, जड़-विगलन, मिलीबग एवं लाल सड़न के लक्षण कई स्थानों पर पाये गये थे। उक्त के दृष्टिगत आने वाले मौसम में इन रोग-कीटों के नियंत्रण के सम्बन्ध में ससमय आवश्यक एडवाइजरी जारी करने हेतु निर्देश दिये गये।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement