रहटगांव और हंडिया की कृषि उपज मण्डी शुरू करें- कलेक्टर हरदा
27 नवंबर 2024, हरदा: रहटगांव और हंडिया की कृषि उपज मण्डी शुरू करें- कलेक्टर हरदा – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने गत दिनों कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सभी कृषि उपज मण्डियों के सचिवों को निर्देश दिये कि मण्डी परिसर में किसानों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने किसानों के रात्रि विश्राम और रियायती दर पर भोजन की व्यवस्था के लिये भी कहा।
कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिये कि मंडी परिसर में अन्य मंडियों के भाव प्रदर्शित करने की व्यवस्था की जाए ताकि किसानों को मालूम रहें कि अन्य मंडियों में फसल का क्या मूल्य मिल रहा है। उन्होंने रहटगांव और हंडिया में मंडी शुरू करने के निर्देश संबंधित मण्डियों के सचिवों को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में हरदा के मण्डी सचिव की अनुपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की और कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मण्डी के कर्मचारी बिना सूचना व स्वीकृति के अवकाश पर न जाए, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिये कि हम्मालों और तुलावटियों को उनके लिये सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिया जाए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: