राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधि हेतु विशेष अभियान

08 जून 2023, रतलाम: किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधि हेतु विशेष अभियान – कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में जिले में किसानों को गुणवत्तायुक्त बीज, उर्वरक तथा पौध संरक्षण औषधि उपलब्ध कराने के लिए जिला कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। खरीफ सीजन में किसानों को कपास फसल की बोनी हेतु कपास की बीजी-1 और बीजी-2 बोलगार्ड के साथ-साथ डीसीएच 32 आदि किस्मों की बुआई की जाती है। कपास बीजी-1 किस्म का मूल्य 635 रुपए प्रति पैकेट एवं कपास बीजी-2 किस्म का मूल्य 835 रुपए प्रति पैकेट निर्धारित किया गया है।

उपसंचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर अगर कोई व्यापारी बेचता है तो उसके खिलाफ सीड एक्ट 1966 के तहत कार्यवाही की जाएगी। उर्वरक एवं पौध संरक्षण औषधि आदि आदानों की बिक्री पर रोक लगाने के साथ-साथ आदान सामग्री वास्तविक कीमत पर किसानों को प्राप्त हो, इस हेतु विकासखण्ड, तहसील स्तरीय निरीक्षण दलों का गठन किया गया है।

Advertisement
Advertisement

यदि कोई दुकानदार किसी भी प्रकार की आदान सामग्री अधिक मूल्य पर विक्रय करते पाया जाता है तो उसकी शिकायत अपने क्षेत्र के खाद, बीज, दवाई निररीक्षक से कर सकते हैं।रतलाम विकासखण्ड हेतु श्री बी.एम. सोलंकी (मो.नं. 9893718045), सैलाना एवं बाजना हेतु श्री यादवेन्द्रसिंह निनामा (मो.नं. 898946742), जावरा एवं पिपलौदा हेतु श्री के.एस. वसुनिया (मो.नं. 9770980403), आलोट हेतु श्री बी.आर.एस. चन्द्रावत (मो.नं. 8085597668) से की जा सकती है। साथ ही किसान उपसंचालक कृषि कार्यालय कक्ष क्र. 225, कले क्टोरेट कार्यालय रतलाम में भी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

Advertisements
Advertisement3
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement