मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी
21 नवम्बर 2020, इंदौर।मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी – इंदौर मंडी में दीवाली के बाद के मुहूर्त सौदे में नीलामी में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी l मुहूर्त में किसान श्री दिनेश नाहरखेड़ा की 11 बोरी सोयाबीन खरीदी गई l उधर, छावनी अनाज मंडी में सोयाबीन मुहूर्त में 5900 रु. क्विंटल बिकी l उल्लेखनीय है कि 6 दिन बाद अनाज मंडी कल खुली l सुबह 8 :11 मिनट के मुहूर्त में सुआदे के साथ नीलामी की खरीदी शुरू की गई ल इस दौरान कई व्यापारी और किसान उपस्थित थे l सोयाबीन की आवक 150 ट्रॉली की रही l दूसरी और छावनी अनाज मंडी में मुहूर्त सौदे में सोयाबीन 5900 रु. क्विंटल बिकी l कोरोना काल के चलते कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार हर वर्ष परंपरागत होने वाला किसान और श्रमिक भाइयों का भोजन और मिलन समारोह निरस्त कर प्रसाद वितरण किया गया l किसान नेता श्री बबलू जाधव ने कहा कि इस वर्ष अति वर्षा और पीला मोजेक के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से उत्पादन कम हुआ है , इस कारण किसानों को सोयाबीन के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है l आपने किसानों को दो लाख तक का नकद भुगतान उसी दिन किए जाने की व्यवस्था मंडी समिति द्वारा सुनिश्चित करने की पुनः मांग की गई l इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री नारायण गर्ग ,महामंत्री श्री प्रवीण गर्ग ,मंत्री श्री आनंद गर्ग ,कोषाध्यक्ष श्री अशोक छाबड़ा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे l
महत्वपूर्ण खबर : प्रदेश में बेमौसम बारिश की दस्तक