राज्य कृषि समाचार (State News)

मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी

21 नवम्बर 2020, इंदौर।मुहूर्त के सौदे में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी इंदौर मंडी में दीवाली के बाद के मुहूर्त सौदे में नीलामी में सोयाबीन 7400 रुपए क्विंटल बिकी l मुहूर्त में किसान श्री दिनेश नाहरखेड़ा की 11 बोरी सोयाबीन खरीदी गई l उधर, छावनी अनाज मंडी में सोयाबीन मुहूर्त में 5900 रु. क्विंटल बिकी l उल्लेखनीय है कि 6 दिन बाद अनाज मंडी कल खुली l सुबह 8 :11 मिनट के मुहूर्त में सुआदे के साथ नीलामी की खरीदी शुरू की गई ल इस दौरान कई व्यापारी और किसान उपस्थित थे l सोयाबीन की आवक 150 ट्रॉली की रही l दूसरी और छावनी अनाज मंडी में मुहूर्त सौदे में सोयाबीन 5900 रु. क्विंटल बिकी l कोरोना काल के चलते कलेक्टर श्री मनीष सिंह के निर्देशानुसार हर वर्ष परंपरागत होने वाला किसान और श्रमिक भाइयों का भोजन और मिलन समारोह निरस्त कर प्रसाद वितरण किया गया l किसान नेता श्री बबलू जाधव ने कहा कि इस वर्ष अति वर्षा और पीला मोजेक के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद होने से उत्पादन कम हुआ है , इस कारण किसानों को सोयाबीन के अच्छे दाम मिलने की उम्मीद है l आपने किसानों को दो लाख तक का नकद भुगतान उसी दिन किए जाने की व्यवस्था मंडी समिति द्वारा सुनिश्चित करने की पुनः मांग की गई l इस अवसर पर व्यापारी संघ अध्यक्ष श्री नारायण गर्ग ,महामंत्री श्री प्रवीण गर्ग ,मंत्री श्री आनंद गर्ग ,कोषाध्यक्ष श्री अशोक छाबड़ा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे l

महत्वपूर्ण खबर : प्रदेश में बेमौसम बारिश की दस्तक

Advertisement
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement