राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री आंजना ने राजसमंद में ली बैठक
10 नवम्बर 2022, जयपुर । राजस्थान के सहकारिता मंत्री श्री आंजना ने राजसमंद में ली बैठक – सहकारिता मंत्री एवं राजसमंद जिला प्रभारी मंत्री श्री उदयलाल आंजना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों से फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में प्रगति रिपोर्ट ली और बाकी कार्यों के लिए जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री श्री आंजना ने शुद्ध के लिए युद्ध, चिरंजीवी योजना, नि:शुल्क दवा योजना, नि:शुल्क जांच योजना के साथ प्रशासन शहरों के संग अभियान की समीक्षा करते हुई कहा कि फ्लैगशिप योजनाओं का आम जनता को लाभ मिले ऐसे प्रयास किये जाने चाहिए। बैठक में सहकारिता मंत्री को अवगत करया गया कि राजसमंद जिले के महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल में अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों में कक्षा 1 से 5 तक सभी विद्यालयों को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित कर दिया गया है। विद्या संबल योजना में शिक्षकों की भर्ती विषय अनुसार की जा रही है तथा अनुबंध पर नियुक्ति दी जा रही है। पालनहार, वृद्धा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्यादान, विधवा पेंशन योजना तथा अंत्योदय योजना मैं बैंक खाता खोलने के प्रयास किये जा रहे हैं ताकि पेमेंट समय पर आ सके। उच्च शिक्षा में कालीबाई स्कूटी योजना देवनारायण स्कूटी योजना मेरिट के आधार पर वितरण की जाती है। बैठक में भीम विधायक श्री सुदर्शन सिंह रावत, राजसमंद जिला कलेक्टर श्री नीलाभ सक्सेना, श्री हरि सिंह राठौड़ कुंभलगढ़ पूर्व एमएलए श्री गणेश सिंह परमार एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
महत्वपूर्ण खबर: राजस्थान में 3,269 करोड़ की सिंचाई परियोजनाओं को दी मंजूरी