बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी
19 अक्टूबर 2022, इंदौर: बड़नगर मंडी में सोयाबीन 6500 रु क्विंटल बिकी – मध्यप्रदेश में सोयाबीन की आवक जारी है। गत दिनों हुई बारिश से सोयाबीन की फसल प्रभावित हुई ,जिसके कारण किसानों को बहुत कम दाम मिले। लेकिन कृषि उपज मंडी बड़नगर जिला उज्जैन में आज ग्राम असावता के किसान श्री राहुल की 40 बोरी सोयाबीन को अभिकर्ता श्री ऋषभ ने 6500 रु क्विंटल के भाव से खरीदा, जो पिछले दिनों के सोयाबीन के दामों से अधिक है।
महत्वपूर्ण खबर: सौर उर्जा पम्प पर अनुदान के लिए कृषक 19 अक्टूबर तक कर सकते है आवेदन
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )