राज्य कृषि समाचार (State News)

बड़नगर की मंडी में बिका सबसे अधिक भाव पर सोयाबीन

30 नवंबर 2024, भोपाल: बड़नगर की मंडी में बिका सबसे अधिक भाव पर सोयाबीन – उज्जैन जिले की बड़नगर मंडी में बीते दिन सोयाबीन के सबसे उॅंचे भाव रहे है। बताया गया है कि मंडी में सोयाबीन के सबसे अधिक भाव 6490 रुपए प्रति क्विंटल रहा जबकि प्रदेश की अन्य पांच मंडियों में सोयाबीन के यही भाव पांच हजार तक प्रति क्विंटल तक रहा है।

मध्य प्रदेश की कुल 5 मंडियों में  सोयाबीन का मंडी भाव 5000 रूपये क्विंटल से अधिक रहा। एमपी की बड़नगर मंडी में सोयाबीन का सबसे अधिकतम रेट 6490 रूपये क्विंटल तक रहा। दूसरी ओर बदनावर मंडी में भी सोयाबीन का भाव 5800 रूपये क्विंटल तक रहा। इधर पश्चिम भारत में सबसे ज्यादा रेट गुजरात की जामनगर मंडी में था। अधिकतम रेट 4975/- रूपये क्विंटल था।

 प्रमुख मंडियों के सोयाबीन के भाव

  • बड़नगर मंडी 3392 से 6490 रुपये क्विंटल।
  • नागदा मंडी 3400 से 4326 रूपये क्विंटल।
  • उज्जैन मंडी 2101 से 5500 रूपये क्विंटल।
  • रतलाम मंडी 1650 से 5071 रूपये क्विंटल।
  • मंदसौर मंडी 3600 से 4325 रूपये क्विंटल।
  • नामली मंडी 3350 से 4600 रूपये क्विंटल।
  • धामनोद मंडी 3285 से 4400 रुपये क्विंटल।
  • शाजापुर मंडी 3011 से 4600 रुपये क्विंटल।
  • बदनावर मंडी 1500 से 5800 रुपये क्विंटल।
  • राजगढ़ मंडी 2800 से 4891 रुपये क्विंटल।
  • धार मंडी 2980 से 5442 रुपये क्विंटल।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements