मध्य प्रदेश में 25 अक्टूबर से 1400 से अधिक केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी
23 अक्टूबर 2024, भोपाल: मध्य प्रदेश में 25 अक्टूबर से 1400 से अधिक केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी – मध्य प्रदेश में किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत, 25 अक्टूबर से 1400 से अधिक केंद्रों पर सोयाबीन की खरीदी शुरू होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया कि इस बार सोयाबीन की खरीदी 4892 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर की जाएगी। अब तक 3 लाख 44 हजार से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया है। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे खरीदी केंद्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू
मंत्रि-परिषद की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की प्रशासनिक इकाइयों के पुनर्गठन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की। इसके तहत संभाग, उप संभाग, जिले, तहसील और विकासखंडों का पुनर्गठन किया जाएगा। आम जनता और जन-प्रतिनिधि अपने सुझाव पुनर्गठन आयोग को प्रस्तुत कर सकेंगे, जिसे 4 से 6 माह का समय दिया जाएगा। आयोग नवंबर से विभिन्न संभागों का दौरा करेगा और सुझावों पर विचार करने के बाद राज्य सरकार को अनुशंसाएं प्रस्तुत करेगा।
औद्योगिक इकाइयों के लिए स्किल्ड लेबर की व्यवस्था
मुख्यमंत्री यादव ने राज्य में औद्योगिक इकाइयों के लिए स्किल्ड लेबर उपलब्ध कराने की योजना की जानकारी दी। रोजगार के अधिक अवसर सृजित करने के लिए 11 विभागों के बीच समन्वय किया जा रहा है। अगले 4 साल में रोजगार के नए अवसर बनाने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्मचारी चयन आयोग और लोक सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न विभागों में 1 लाख भर्तियों की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रीवा में नए विमानतल का उद्घाटन किए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि यह बघेलखंड, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए बड़ी उपलब्धि है। आम जनता के लिए 999 रुपये में विमान यात्रा की सुविधा शुरू की जा रही है, जो जन-सुविधा और पर्यटन को बढ़ावा देगी। इसके साथ ही, इंदौर से उज्जैन के बीच 1500 रुपये में विमान यात्रा की सुविधा भी शुरू की जा रही है।
प्रदेश में खनन से जुड़े उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए भोपाल में माइनिंग कॉन्क्लेव आयोजित की गई थी, जहां 11 औद्योगिक घरानों से 19 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि खनन सामग्री पर आधारित निर्माण इकाइयों की स्थापना को प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे रोजगार और औद्योगिक विकास को गति मिलेगी।
दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीक पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री यादव ने घोषणा की कि दीपावली के दूसरे दिन गोवर्धन पूजा के अवसर पर राज्य की गौ-शालाओं में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में दुग्ध उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में जानकारी दी जाएगी। साथ ही, गोवंश की सेवा में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: