राज्य कृषि समाचार (State News)

अधिक बारिश के कारण सोयाबीन खराब, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र

30 सितम्बर 2024, उज्जैन: अधिक बारिश के कारण सोयाबीन खराब, विधायक ने लिखा सीएम को पत्र – महिदपुर क्षेत्र सहित पूरे उज्जैन जिले में अतिवृष्टि और जलभराव की वजह से किसानों के खेतों में कटी और खड़ी खरीफ की फसलें पूरी तरह खराब हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। इसे लेकर विधायक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है तथा मुआवजे की मांग की है।

विधायक दिनेश जैन बोस ने पत्र में अतिवृष्टि से किसानों को हुए नुकसान के आकलन का तत्काल निर्देश देकर विशेष सर्वे करवा कर प्रभावित किसानों को मुआवजा व बीमा कंपनी से बीमा राशि जल्द से जल्द देने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा। वहीं कृषक मनोहर आंजना ने बताया कि विगत चार दिनों से क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते अधिकतर खेतों में जलजमाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। खेतों में कटी हुई एवं पककर तैयार सोयाबीन की फसल लगातार हो रही बारिश से अंकुरित हो रही। कहीं-कहीं तो फसल गलकर खराब होने लगी है। पकी फसल पर पानी फिर रहा है। क्षेत्र में सोयाबीन कटाई कार्य चल रहा है। पहले तो इस बार उत्पादन भी कम निकल रहा है, अब लगातार बारिश ने फसल को भारी नुकसान पहुँचा दिया है। अब फसल भी खेत में अंकुरित होकर सडऩे लगी है। पककर कटाई के लिए खड़ी सोयाबीन फसल भी पानी भर जाने से सडऩे लगी है।  विगत 3 दिन से उज्जैन जिले में भारी बारिश हो रही है जिस से किसानों की 90 प्रतिशत फसल सोयाबीन की खराब हो चुकी है।

Advertisement
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

Advertisement8
Advertisement

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement8
Advertisement

www.en.krishakjagat.org

Advertisements
Advertisement5
Advertisement