सोयाबीन फसल को मिला जीवनदान
5 जुलाई 2022, इंदौर: सोयाबीन फसल को मिला जीवनदान – इस बार मानसून के विलम्ब ने सभी किसानों को चिंतित कर दिया। जिन किसानों ने पूर्व मानसून की बारिश के बाद मक्का के अलावा मुख्य रूप से सोयाबीन की अगेती किस्म बोई वे किसान बारिश की राह तकते रहे ,वहीं जिन किसानों ने सोयाबीन की देर से पकने वाली किस्म लगाई है, वे भी फसल के भविष्य को लेकर चिंता करते नज़र आए। कुछ किसानों ने अभी तक बोवनी नहीं की है ,वे भी देरी से बोवनी करने पर अगले फसल चक्र के प्रभावित होने और समय गड़बड़ाने को लेकर परेशान दिखे। आखिर मंगलवार को क्षेत्र में मेघ मेहरबान हुए और इंदौर सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों गवली पलासिया,हरसोला,कोदरिया , महू,जामली,बिचौली, कुटी,क्वाली आदि गांवों में ज़ोरदार बारिश हुई है, जिससे न केवल सोयाबीन की फसल को जीवनदान मिला, बल्कि किसानों के भी चेहरे खिल गए। आज बारिश होने के बाद अब कृषि आदानों की बिक्री में तेज़ी आएगी और किसान भी कृषि कार्यों में व्यस्त हो जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में हुई बारिश का वीडियो संलग्न है।
महत्वपूर्ण खबर: म.प्र. मण्डी बोर्ड आयुक्त श्रीमति रश्मि ने कार्यभार सम्भाला