संयुक्त किसान मोर्चा ने सांसद को कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा
14 सितम्बर 2022, इंदौर: संयुक्त किसान मोर्चा ने सांसद को कार्यालय पर ज्ञापन सौंपा – संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज इंदौर जिले के कई गांव के किसानों ने ओल्ड पलासिया स्थित इंदौर के सांसद श्री शंकर लालवानी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और सांसद को ज्ञापन सौंपकर प्याज लहसुन के दाम दिलाने ,भावांतर की बकाया राशि का भुगतान और किसानों के बकाया का मंडी निधि से भुगतान करने की मांग की गई। सांसद द्वारा सभी समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चर्चा करने का आश्वासन दिया गया।
इंदौर जिले के किसानों ने आज प्रातः गणेश शंकर विद्यार्थी प्रतिमा से ओल्ड पलासिया स्थित सांसद कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थे। जुलूस का नेतृत्व श्री रामस्वरूप मंत्री, श्री बबलू जाधव ,श्री प्रमोद नामदेव, श्री सोनू शर्मा आदि ने किया । ज्ञापन में मांग की गई है कि लहसुन और प्याज के गिरती कीमतों पर रोक लगाकर किसानों को लाभकारी मूल्य दिलाया जाए। यदि मंडियों में कम कीमत पर लहसुन और प्याज बिकती है तो मध्य प्रदेश सरकार भावांतर भुगतान योजना चालू करें। सौंपे गए ज्ञापन पर गौर करते हुए सांसद श्री लालवानी ने किसानों के बीच आकर आश्वस्त किया कि वे उनकी सभी समस्याओं से अवगत है और इस संबंध में वे मुख्यमंत्री को आज ही पत्र भी लिखेंगे और चर्चा भी करेंगे । भावांतर राशि के भुगतान नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि यह मुझे आज ही आपके द्वारा जानकारी मिली है और यदि ऐसा है तो वह भी शीघ्र भुगतान कराया जाएगा।सांसद ने निर्यात खोलने के संबंध में कहा कि केंद्रीय मंत्रियों और मध्य प्रदेश सरकार से चर्चा करेंगे। श्री लालवानी ने कहा कि बगैर किसानों की स्वीकृति के पूरे जिले में कोई भूमि अधिग्रहित नहीं होगी ।
इसके पूर्व संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक श्री रामस्वरूप मंत्री ने कहा कि हम सांसद को किसानों के दर्द को बताने आए हैं। चूंकि केंद्र में और मध्य प्रदेश में उनके दल की सरकार है, इसलिए हम चाहते हैं कि वह दोनों सरकारों से बात कर किसानों की समस्याएं हल कराएं । इसी संबंध में आज कलेक्टर ने भी बैठक बुलाई है और भोपाल में भी बैठकों का दौर चल रहा है । आज से विधानसभा का सत्र शुरू हुआ है, और हम उम्मीद करते हैं, कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जो अपने को किसान हितेषी कहते हैं ,वह सत्र में किसानों की समस्याओं को लेकर घोषणाएं करेंगे ।
महत्वपूर्ण खबर: 6 जिलों में अति भारी वर्षा की संभावना
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )