Advertisement8
Advertisement
राज्य कृषि समाचार (State News)

देपालपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से सोयाबीन फसल को हुआ नुकसान

27 सितम्बर 2025, (शैलेष ठाकुर, देपालपुर): देपालपुर क्षेत्र में अतिवृष्टि से सोयाबीन फसल को हुआ नुकसान –  क्षेत्र के सोयाबीन किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक ओर  अतिवृष्टि  ने  सोयाबीन फसल  को नुकसान पहुंचाया है , वहीं दूसरी ओर किसानों को सोयाबीन फसल का उचित दाम भी नहीं मिल रहा है। इसे लेकर क्षेत्र के किसानों ने अपनी पीड़ा कृषक जगत से साझा की।

बता दें कि इस वर्ष देपालपुर क्षेत्र में सर्वाधिक वर्षा होने से खेतों में पानी भर गया है।  जलभराव  होने से सोयाबीन के पौधों में गलन शुरू होने तथा दाना  भी खराब  होने से उत्पादन की गुणवत्ता भी प्रभावित हो रही है।  इससे  दाम कम मिलने की आशंका है । गांवों  में खेतों तक  पहुंचने  वाले कच्चे रास्ते भी कीचड़ में बदल गए हैं। ट्रैक्टर और वाहन फंस  रहे हैं, जिससे किसानों को खेतों तक पहुँचना मुश्किल हो गया है। खेत से घर तक फसल लाना चुनौती बन गया है। खेत सड़क योजना धरातल पर नहीं उतरने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। किसान संगठनों ने सरकार से  मांग  की है कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का त्वरित सर्वे कराया जाए और प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। हालांकि सरकार ने भावान्तर योजना लागू करने की घोषणा की है, लेकिन सोयाबीन की गुणवत्ता खराब होने से किसानों को अधिक लाभ नहीं मिल पाएगा।

Advertisement
Advertisement

सनावदा के श्री नारायण पंवार ने  कृषक जगत को बताया कि क्षेत्र  में ज्यादा बारिश से सोयाबीन का दाना खराब हुआ है।  फसल कटाई में भी देरी हो रही है। खेतों में पानी भरने से आने-जाने में बहुत  दिक्कत हो रही है। बिरगोदा के श्री पवन सोनगरा ने बताया कि सोयाबीन की फलियां सड़ और गल रही है । सोयाबीन पक गई है लेकिन  खेतों में पानी भरा होने से अभी थ्रेसर ,ट्रैक्टर और हार्वेस्टर  खेतों में नहीं जा पा रहे हैं। खेतों के रास्ते बहुत खराब है।  पंचायत और सरकार भी ध्यान नहीं देती है।  खेत सड़क योजना धरातल पर नहीं उतरने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। अब तो  किसानों को ही चन्दा करके खेत के रास्ते ठीक करना पड़ेंगे। बोरिया के श्री राहुल मकवाना की सोयाबीन की अगेती और पछेती दोनों किस्में ज्यादा जल भराव के कारण  सड़ने लगी है। इसका उत्पादन पर असर पड़ेगा।  चांदेर के श्री राहुल केलवा ने  कहा कि तालाब  और नदी के पास वाले खेतों  में जल भराव को लेकर सी एम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज की थी । बीमा हेल्पलाइन  पर भी  सूचना  देने हेतु कॉल  लगाया था , लेकिन नहीं लगा। देपालपुर क्षेत्र के सभी किसान परेशान हैं।

आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement