राजस्थान: अजमेर में अतिवृष्टि से फसल नुकसान की जांच में तेजी
19 सितम्बर 2024, अजमेर: राजस्थान: अजमेर में अतिवृष्टि से फसल नुकसान की जांच में तेजी – राजस्थान के अजमेर जिले में हालिया अतिवृष्टि से फसलों को हुए नुकसान की जानकारी को जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं। जिला कलेक्टर श्री लोक बन्धु की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में अधिकारियों को गिरदावरी में फसल खराबे की सही स्थिति दिखाने और क्षेत्र में जाकर वस्तुस्थिति की जांच करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों और किसानों के साथ समन्वय बनाकर फसल नुकसान की जानकारी जुटाने पर जोर दिया।
रूपनगढ़ और पुष्कर के किसानों द्वारा भी नुकसान की सूचना दी गई है, जिसे क्रॉस वेरिफाई किया जाएगा। इसके साथ ही, पीएम किसान सम्मान निधि के लंबित मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि 90 मिमी से अधिक वर्षा होने पर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचने की आशंका होती है। ऐसे में मरम्मत के प्रस्ताव गुरुवार तक जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। चिकित्सा, शिक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग की परिसंपत्तियों पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई है।
घुमंतू और अर्धघुमंतू जातियों के आवासहीन परिवारों को पट्टा देने के लिए पात्र परिवारों का चिन्हांकन किया जाएगा। आबादी भूमि की उपलब्धता न होने पर चारागाह क्षेत्रों में अन्य भूमि आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मौसमी बीमारियों पर नियंत्रण के लिए सर्वे अभियान
अतिवृष्टि के कारण मौसमी बीमारियों के बढ़ने की संभावना को देखते हुए आगामी 15 दिनों तक घर-घर सर्वे अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। डेंगू और मलेरिया के मामलों की गंभीरता को देखते हुए सघन सर्वे और फॉगिंग की जाएगी।
इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: