किसानों के खेतों पर सोलर पम्प लगाए जाएंगे- मुख्यमंत्री डॉ यादव
15 जनवरी 2025, शाजापुर: किसानों के खेतों पर सोलर पम्प लगाए जाएंगे- मुख्यमंत्री डॉ यादव – कालापीपल विधानसभा के विकास के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विजन 2047 के लिए शाजापुर जिले के कालापीपल में प्रवास के दौरान प्रबुद्धजनों से संवाद किया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री इन्दर सिंह परमार, विधायक शाजापुर श्री अरुण भीमावत, विधायक कालापीपल श्री घनश्याम चन्द्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष शाजापुर श्री हेमराज सिंह सिसोदिया, सहित जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विजन 2047 के लिए युवा, गरीब, किसान एवं महिलाओं को केन्द्र में रख कर योजनाएं बनाई जा रही है। किसान फसल उत्पादन के साथ गौ पालन एवं अन्य पशुओं का पालन करें। किसानों को बिजली पानी की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी। किसानों के खेतों पर सोलर पम्प लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। किसानों के घर में बिजली व्यवस्था के लिए घर की छत पर सोलर सिस्टम लगाने के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी। किसानों को पशुपालन के लिए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार द्वारा दूध भी क्रय किया जायेगा। किसानों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए सरकार हर प्रयास करेगी। पोलाय कला में गार्डन के विकास के लिए एक करोड़ रुपये दिये जायेंगे। क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: