राज्य कृषि समाचार (State News)

उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकारियों का भोपाल में सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण

10 फरवरी 2023, भोपाल: उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के अधिकारियों का भोपाल में सॉफ्टवेयर प्रशिक्षण – केन्द्रीय पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश पशुपालन एवं डेयरी विभाग के सहयोग से भोपाल में गुरूवार को “एलिस सॉफ्टवेयर फॉर नार्थ एण्ड सेंटर जोन” पर मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश राज्य के नोडल अधिकारियों का दो दिवसीय संयुक्त प्रशिक्षण प्रशासन अकदमी में शुरू हुआ। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ. उमेश चन्द्र शर्मा ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। सलाहकार केन्द्र सरकार डॉ. सुमेध नगरारे, मुख्य वैज्ञानिक आईसीएआर डॉ. प्राची मिश्रा, संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. आरके मेंहिया विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के लगभग 150 प्रतिभागी सम्मलित हो रहे हैं। प्रशिक्षण से देश में पशुपालन के क्षेत्र में दूध उत्पादन और दुग्ध उत्पादों के विधिवत डाटा संग्रहण और देश की जीडीपी में पशुपालन के माध्यम से दिये जा रहे है योगदान को रेखांकित करने में सहायता मिलेगी। सभी प्रकार के डाटा का डिजिटलाईजेशन किया जा सकेगा। इससे पशुपालन से रोजगार के अवसर उत्पन्न करने, उद्यमिता विकास, पशुपालकों के हित की योजनाओं, परियोजनाओं के निर्धारण आदि में सहायता मिलेगी।

Advertisement
Advertisement

कार्यक्रम का संचालन डॉ. प्रियकांत पाठक और समन्वय डॉ. अनुपम अग्रवाल द्वारा किया गया।     

महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (08 फरवरी 2023 के अनुसार)

Advertisement8
Advertisement

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement