बैतूल जिले में अब तक 1.76 लाख हेक्टर क्षेत्र में बोनी कार्य पूर्ण
20 नवंबर 2024, बैतूल: बैतूल जिले में अब तक 1.76 लाख हेक्टर क्षेत्र में बोनी कार्य पूर्ण – उपसंचालक कृषि ने बताया कि रबी 2024-25 अंतर्गत जिले में रबी फसलों की बोवनी अंतर्गत रकबा 3.88 लाख हेक्टर में से अब तक कुल 1.76 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में बोवनी का कार्य पूर्ण हो चुका है। इनमें प्रमुख रूप से कुछ क्षेत्र में चना तथा सभी विकासखण्डों में गेहूं की बोवनी का कार्य प्रारंभ है।
इसके अलावा जिले में अभी तक 17325 में टन यूरिया, 5154 में टन एसएसपी, 5635 में टन डीएपी, तथा 3561 में टन एनपीके, उर्वरकों का वितरण कृषकों को किया जा चुका है। जिले में आज दिनांक की स्थिति में यूरिया 12442 में टन, 7101 में टन एसएसपी, 1243 में टन डीएपी तथा 1453 में टन एनपीके उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है। सभी सहकारी समितियों के अलावा मार्कफेड के डबल लाक केंद्रों, एमपी एग्रो के केन्द्र तथा निजी विक्रय उर्वरक विक्रेताओं के स्तर पर उर्वरक की उपलब्धता लगातार कलेक्टर के निर्देशन में सुनिश्चित की जा रही है।
जिन केन्द्रों में डीएपी की उपलब्धता कम है, वहा पर एनपीके या एसएसपी की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। पंपलेट व पोस्टर के माध्यम से डीएपी के वैकल्पिक उर्वरकों की जानकारी कृषकों को दी जाकर पोटाश तथा सल्फर का विशेष रूप से उपयोग जो खेती में संतुलित उर्वरक उपयोग एवं उच्च उत्पादन के दृष्टिगत लाभकारी है इसे अपनाने की सलाह का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: