कोरोना संक्रमण से बचने – पूसा सैनिटाईजर टनल एवं स्मार्ट हैंड वाश
कोरोना संक्रमण से बचने – पूसा सैनिटाईजर टनल एवं स्मार्ट हैंड वाश
नई दिल्ली। आज 16 अप्रैल को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में श्री कैलाश चौधरी, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री, ने पूसा सैनिटाईजर टनल एवं स्मार्ट हैंड वाश का उद्घाटन किया। इस मौके पर सचिव (डीएआरई) एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, डॉ. त्रिलोचन महापात्र तथा डॉ. ए. के. सिंह, निदेशक, भा. कृ. अनु. सं. तथा संस्थान के कुछ अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
इस सुविधा का निर्माण कृषि अभियांत्रिकी संभाग- भा. कृ. अनु. सं. में किया गया है। सैनिटायजिंग रसायन (क्वटर्नरी अमोनियम कम्पाउन्ड- क्यूएसी, 0.045 प्रतिशत) का फुहार (फागिंग) करके टनल से गुजरने वाले व्यक्ति का निस्संक्रमण करती है और विषाणु से उसकी रक्षा करती है। यह टनल सेंसर आधारित है। स्मार्ट हैंड वॉश व्यवस्था से साबुन एवं नल की टोटी को छुए बिना हाथ बेहतर तरीके से धोये जा सकते हैं। ऐसी व्यवस्था की गई है कि जब व्यक्ति प्रवेश करता है वह पहले तापमान जांच कराएगा, ठीक होने पर हाथ धोकर फिर सैनिटायजर टनल से होकर निकलेगा। संस्थान के टोडापुर गेट से प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति जो अति आवश्यक कार्य से संस्थान में आ रहे हैं, इन सुविधाओं का उपयोग करके खुद को कोविड-19 से बचा पायेंगे।
पूसा संक्रमण मुक्ति (डीकन्टैमनैशन) और स्वच्छता (सैनिटाइजिंग) टनल का उद्घाटन करने से पहले केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी थर्मल स्क्रीनिंग करवाते हुए।
१.अपने हाथों को साफ करते हुए।
२.सुरंग का उद्घाटन करते हुए।
३. पूसा संक्रमण मुक्ति (डीकन्टैमनैशन) और स्वच्छता (सैनिटाइजिंग) सुरंग में केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी।