राज्य कृषि समाचार (State News)

श्री गौतम म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष बने

goutam1

1 मार्च 2021, भोपाल। श्री गौतम म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष बने – मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष पद का चुनाव गत दिनों हुआ, जिसमें श्री गिरीश गौतम को निर्विरोध चुना गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अन्य नेताओं ने श्री गौतम को अध्यक्ष चुनने का प्रस्ताव रखा। नेता प्रतिपक्ष श्री कमलनाथ ने दल की ओर से प्रस्ताव का समर्थन किया। जिसके पश्चात प्रोटेम स्पीकर श्री रामेश्वर शर्मा ने श्री गौतम के निर्वाचन की घोषणा कर दी।

Advertisement
Advertisement

अध्यक्ष बनने के पश्चात श्री गौतम ने पत्रकारों के समक्ष उम्मीद जताई कि उन्हें पक्ष-विपक्ष सभी सदस्यों का सहयोग मिलेगा और सदन में गम्भीर व जन कल्याण से जुड़े विषयों पर चिंतन-मनन करने पर बल दिया जाएगा। श्री गौतम ने कहा कि विधानसभा के प्रत्येक सदस्यों के हितों एवं विशेषाधिकार के संरक्षण का दायित्व मुझे मिला है। मैं पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से इसे निभाऊंगा । उल्लेखनीय है कि 28 मार्च 1953 को ग्राम करौंदी, जिला-रीवा में जन्में श्री गौतम बी.एस.सी., एल.एल.बी तक शिक्षित हैं तथा चौथी बार विधानसभा सदस्य बने हैं।

Advertisement8
Advertisement
Advertisements
Advertisement5
Advertisement