उप मण्डी पलसूद में मक्का नीलामी का श्री गणेश
22 अक्टूबर 2025, बड़वानी: उप मण्डी पलसूद में मक्का नीलामी का श्री गणेश – कृषि उपज मण्डी समिति अंजड़ की उपमण्डी पलसूद में गत दिनों पानसेमल विधायक श्री श्याम बर्डे द्वारा मक्का नीलामी का श्री गणेश विधिवत पूजन अर्चन कर किया। नीलामी के दौरान उपमण्डी प्रांगण में लगभग 60-70 वानों की आवक रही जिसे विभिन्न अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों द्वारा खरीदा गया।
नीलामी में मक्का का न्यूनतम मूल्य 1250 रुपये तथा अधिकतम 1860 रुपये तथा मॉडल भाव 1550 रुपये रहा। नीलामी में उपस्थित किसानों को मंडी सचिव श्री अनिल कुमार उजले द्वारा कृषकों को 24 अक्टूबर से प्रारंभ होने वाली शासन की सोयाबीन भावांतर भुगतान योजना के बारे में बताया गया। साथ ही किसानों से यह अपील भी की गई कि वे अपनी उपज को मण्डी या उपमंडी प्रांगण में ही लाकर विक्रय करे जिसे आपकों उपज का उचित मूल्य और सुरक्षित भुगतान प्राप्त हो सके।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


