उमरिया में श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का हुआ शुभारम्भ
24 जून 2024, उमरिया: उमरिया में श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का हुआ शुभारम्भ – जिला मुख्यालय उमरिया के अमर शहीद स्टेडियम ग्राउण्ड में विधायक बांधवगढ़ श्री शिवनारायण सिंह, कलेक्टर श्री धरणेन्द्र कुमार जैन ने श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का शुभारंभ किया । इस अवसर पर अतिथिगणों व्दारा कोदो, कुटकी, रागी के विभिन्न किस्मों की लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। 10 वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में उपस्थित स्वजनों को श्री अन्न अंतर्गत कुटकी के खीर का वितरण किया गया तथा प्रतीकात्मक रूप से मानपुर, करकेली एवं पाली के 10 कृषकों को रागी के बीजों का अतिथिगणों द्वारा वितरण किया गया ।
ज्ञातव्य है कि मध्यप्रदेश राज्य मिलेट एवं मिशन योजना एवं रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना अंतर्गत श्री अन्न के विपणन को प्रोत्साहन देने हेतु महासंघ का गठन किया जा चुका है। जिसका नाम श्री अन्न प्रोत्साहन कृषक उत्पादक संगठनों का महासंघ है। महासंघ इस वर्ष एफ.पी.ओ. के माध्यम से कोदो-कुटकी का क्रय करेगा। इस हेतु किसानों को इस वर्ष 20 – रूपए प्रति किलो की दर से कोदो तथा 30 रुपए प्रति किलो की दर से कुटकी का भुगतान संबंधित एफ.पी.ओ. के द्वारा किया जाएगा। राज्य शासन ऐसे किसानों को 10 रूपए प्रति किलो की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि डी.बी.टी के माध्यम से भुगतान करेगा। किसानों को कोदो-कुटकी, ज्वार एवं रागी के प्रमाणित बीज शासकीय एवं सहकारी संस्थाओं के द्वारा प्रदाय किये जाएंगे । जिस पर 80 प्रतिशत अनुदान होगा, बीज वितरण अनुदान वस्तु के रूप में देय होगा। प्रति किसान अधिकतम 2 हेक्टेयर हेतु बीज प्रदान किया जाएगा। किसानों को नवीनतम तकनीक दिखाने के लिए राज्य के बाहर अथवा राज्य के अंदर अध्ययन भ्रमण कराया जाएगा।
इस अवसर पर उप संचालक श्री बीटीआर विवेक सिंह, अपर कलेक्टर श्री शिव गोविंद सिंह मरकाम, सीईओ जिला पंचायत श्री अभय सिंह, पुलिस अधीक्षक पीटीएस श्री प्रतिमा पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रतिपाल सिंह महोबिया, डिप्टी कलेक्टर मीनाक्षी इंगले, जिला आयुष अधिकारी डा आर के सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एम एस गौर, जनप्रतिनिधि श्री दिलीप पांडेय, श्री धनुषधारी सिंह, श्री पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल , कृषि विभाग से श्री अनुराग शुक्ला सहित कृषक गण उपस्थित थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: