जयपुर के सहकार मसाला मेले में खरीददारी ने नया कीर्तिमान बनाया
25 मई 2024,जयपुर: जयपुर के सहकार मसाला मेले में खरीददारी ने नया कीर्तिमान बनाया – जयपुर में राष्ट्रीय सहकार मसाला मेला 2024 में मसालों की खरीददारी ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। दो दिनों में करीब 30 लाख रुपये के मसालों सहित अन्य सामग्रियों की बिक्री हो चुकी है। जवाहर कला केंद्र में 19 मई से शुरू हुआ यह मेला 28 मई तक चलेगा।
उपभोक्ता संघ की प्रबंध निदेशक श्रीमती शिल्पी पाण्डे ने बताया कि मेले में लाल मिर्च, रामगंज मंडी का धनिया, सांगली की हल्दी, जीरा और सौंफ की खरीददारी के लिए लोग उमड़ रहे हैं। केरल की दालचीनी, काली मिर्च, लौंग और तमिलनाडु की मुण्ड मिर्ची भी खास आकर्षण बने हुए हैं।
उपभोक्ता संघ के महाप्रबंधक श्री अनिल कुमार ने बताया कि नागौर की सूखी सब्जियां, देशी जीरा, पान मैथी, और पीली दाना मैथी भी मेले में उपलब्ध हैं। साथ ही, राबोड़ी, केर, सांगरी और पचकूटा जैसे एगमार्क मसाले भी मिल रहे हैं।
मेले में निःशुल्क पार्किंग और फूड कोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध है, जिससे खरीददारी का अनुभव और भी आरामदायक हो गया है। मेले का समापन 28 मई को होगा।