राज्य कृषि समाचार (State News)

जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 26 व 27 मार्च को

24 मार्च 2025, विदिशा: जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला 26 व 27 मार्च को – सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) एवं मप्र राज्य मिलेट मिशन योजना अंतर्गत जिला स्तरीय कृषि विज्ञान मेला  सह प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन सिरोंज के श्री महामाई मंदिर परिसर में 26 व 27 मार्च को किया गया है।

किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपाड़िया ने बताया कि 26 मार्च को आत्मा अंतर्गत (एक दिवसीय) तथा  27 को मिलेट मिशन योजना अंतर्गत आयोजित होने वाले उक्त मेला में वृहद संख्या में कृषक सम्मिलित होंगे। मेले में विभिन्न विभागों (कृषि विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यान विभाग, वन विभाग, जल संसाधन विभाग, पशु चिकित्सा विभाग, रेशम विभाग, मत्स्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, एम.पी.एग्रो, जिला विपणन अधिकारी, एवं अन्य विभाग) तथा निजी क्षेत्रों के कृषि आदान सामग्री प्रदायकों , निर्माताओं (बीज, उर्वरक, कीटनाशक, खरपतवार नाशक, कृषि यंत्र) द्वारा  प्रदर्शनी  लगाकर उन्नत तकनीक की जानकारी दी जावेगी। इस कृषि विज्ञान मेले में जिले के प्रत्येक विकासखण्ड से कृषक सम्मिलित  होंगे ।  मेला आयोजन की तिथियों  का व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश संबंधितों को दिए गए हैं , ताकि अधिकाधिक कृषक मेले में शामिल हो सकें।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements