मत्स्य विभाग ने केसीसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया
26 नवम्बर 2022, बुरहानपुर: मत्स्य विभाग ने केसीसी का शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया – मत्स्योद्योग सहायक संचालक श्री अजय शक्ति भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत मछुआ केसीसी की शत-प्रतिशत पूर्ति मत्स्य विभाग द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में की गई है। अभियान के दौरान 170 मछुआ क्रेडिट कार्ड तैयार कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। समयावधि में 170 प्रस्ताव बैंकों को भेजे गए और 170 प्रकरणों की ही स्वीकृति भी प्राप्त हुई। उन्होंने बताया कि संगठित क्षेत्र के ऐसे मछुआरों को जिनके पास विभागीय योजनाएँ हैं, राशि रु. 20000-23000 तथा असंगठित क्षेत्र के ऐसे मछुआरें जो नदी से मछली पकड़ने का काम करते हैं ,राशि रु. 8000/- के के.सीे.सी. विभिन्न बैंको द्वारा प्रदान कराये गये।
उत्कृष्ट कार्य पूर्ति निश्चित समय-सीमा में, किये जाने के परिणामस्वरुप, जिला प्रशासन द्वारा बैंक अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया। जिसमें जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक कार्यालय से सुश्री राखी बुनकर, शाखा प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया फोफनार श्री आशीष पिपरोनिया, शाखा प्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक फोफनार श्री रोहित मोटवानी, जिला समन्वयक मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक श्री गौरांग सोमैया, शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया राजपुरा गेट बुरहानपुर श्री पंकज उपलावड़े, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक मण्डी शाखा बुरहानपुर श्री यशवंत जोशी, शाखा प्रबंधक जिला सहकारी बैंक चापोरा श्री राजेश गोले शामिल हैं ।
सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री ए.एस. भटनागर ने समस्त मछुआ क्रेडिट कार्ड धारकों से आग्रह किया है कि, प्राप्त होने वाली राशि का जिस कार्य के लिये प्राप्त हुई है, सदुपयोग करें, राशि का उपयोग करने के पश्चात् पूर्ण राशि, 31 मार्च 2023 तक बैंकों को वापस भी लौटाएं जिससे आगामी वित्तीय वर्ष में उन्हें पुनः इस योजना का लाभ प्राप्त हो सके। जनसेवा अभियान से पूर्व निर्मित 80 मछुआ क्रेडिट कार्ड धारकों का पिछले अनेक वर्षों से नियमित कार्यक्रम चल रहा है। अतः विभाग की साख को बनाए रखने में, नये मछुआ क्रेडिट कार्ड धारकों से यह अपील की जा रही है। अन्यथा बैंक द्वारा वसूली तो की ही जायेगी, किन्तु विभाग द्वारा ऐसा हितग्राही किसी भी योजना के लाभ लेने के लिये अधिकृत/पात्र नहीं रह जायेगा। वहीं 31 दिसम्बर, 2022 तक मछुआ हितग्राहियों के लिये के.सी.सी. बनाए जाने के लिये प्रत्येक शुक्रवार या शनिवार को शासन द्वारा विशेष कैम्प आयोजित किये गये हैं । नज़दीकी व्यावसायिक बैंक से के.सी.सी. बनवाये जा सकते हैं ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (25 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )