शिवपुरी कृषि विभाग ने मूंगफली किस्म गिरनार-4 का लगाया स्टॉल
06 नवंबर 2024, शिवपुरी: शिवपुरी कृषि विभाग ने मूंगफली किस्म गिरनार-4 का लगाया स्टॉल – ग्वालियर संभाग कार्यालय में गत दिनों खरीफ वर्ष 2024 की समीक्षा एवं रबी वर्ष 2024-25 की तैयारी हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। जिसमें शिवपुरी कृषि विभाग द्वारा भी प्रदर्शनी में स्टॉल रखा गया। प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा शिवपुरी जिले की मूंगफली की किस्म गिरनार- 4 की प्रशंसा की गई।
कृषि विभाग के उपसंचालक डॉ यू एस तोमर ने बताया कि शिवपुरी जिले में मूंगफली की बोनी 190000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में की गई है, जिसमें गिरनार-4 किस्म की बोनी 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में हुई है। जिसमें गिरनार-4 किस्म का ब्रीडर (प्रजनक) बीज एफपीओ के माध्यम से मंगाकर करैरा विकासखंड के 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में बोनी की गई। गिरनार-4 किस्म में ओलिक एसिड की मात्रा 80 प्रतिशत से अधिक होने एवं कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने से हृदय रोगों के लिए लाभकारी पाई गई है। इस किस्म का बाजार मूल्य अन्य किस्मों की अपेक्षा अधिक प्राप्त होता है । एपीसी के द्वारा शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील में मछली पालन (उत्पादन) हेतु किये जा रहे केज कल्चर की भी प्रशंसा की गई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: