राज्य कृषि समाचार (State News)

खंडवा में मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने हेतु चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी

15 नवंबर 2024, खंडवा: खंडवा में मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने हेतु चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी – खंडवा जिले में स्थित विकासखण्ड स्तरीय नव निर्मित मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमी/संस्थाओं के माध्यम से प्रारंभ तथा संचालित कराया जाकर मृदा नमूना परीक्षण आरंभ कराये जाने के निर्देश प्राप्त हुए  हैं । कृषि  विभाग द्वारा विकासखण्ड स्तरीय स्थापित नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में युवा उद्यमियों/संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराए जाने के लिए  मिट्टी  परीक्षण प्रयोगशालाओं को युवा उद्यमियों/संस्थाओं को आवंटन हेतु एम.पी. ऑनलाइन के माध्यम से प्रस्ताव/आवेदन आमंत्रित किये गये थे। अर्हताधारक युवा उद्यमी/कृषि संबंधित संस्थाओं द्वारा 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आवेदन एम.पी. ऑनलाइन पोर्टल पर स्वयं एवं एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन भरे गए।

उप संचालक कृषि  श्री के.सी. वास्केल ने बताया कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा परीक्षण समिति का गठन किया गया। समिति द्वारा एम.पी.एस.टी.एल. एवं http://www.mponline.gov.in पोर्टल से प्राप्त आवेदनों एवं संलग्न अभिलेखों का परीक्षण 29 अक्टूबर एवं 7 नवम्बर को किया गया। परीक्षण करने के उपरांत अंतिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची का निर्धारण किया गया। जिसका अनुमोदन कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा किया गया।

श्री वास्केल ने बताया कि चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची को जिले के शासकीय कार्यालयों के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। यदि किसी व्यक्ति को आपत्ति दर्ज करना हो तो 13 नवम्बर से 19 नवम्बर तक कार्यालय उप संचालक, किसान कल्याण तथा कृषि विकास जसवाड़ी रोड़ जिला खण्डवा में दर्ज कराये। समय सीमा के पश्चात किसी भी प्रकार की आपत्ति पर विचार नहीं किया जायेगा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements