बगैर लाइसेंस के गोदाम संचालन करने पर किया सील
19 दिसंबर 2024, बालाघाट: बगैर लाइसेंस के गोदाम संचालन करने पर किया सील – खाद्य सुरक्षा प्रशासन बालाघाट बुधवार को लालबर्रा अंतर्गत वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक गोडाउन के निरीक्षण पर पहुंचा। निरीक्षण के दौरान मप्र वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक गोडाउन लालबर्रा की वान्या नमक की शिकायत पर जांच सुनिश्चित की गई।
जांच के दौरान गोदाम का लाइसेंस एक्सपायर तथा बिना लाइसेंस के गोदाम का संचालन पाया गया। जिस पर खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम अंतर्गत कार्यवाही करते हुए गोदाम सील करना सुनिश्चित किया गया। वहीं वान्या नमक व चावल शक्कर के नमूने जांच के लिए भेजे गए। साथ ही वन्या नमक की 169 बोरी जब्त की गई, ताकि उसका मानव उपभोग के लिए वितरण ना किया जा सके।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: