उर्वरक खपत की चुनौतियों के समाधान हेतु धरती माता बचाओ निगरानी समिति गठित
28 अक्टूबर 2025, अनूपपुर: उर्वरक खपत की चुनौतियों के समाधान हेतु धरती माता बचाओ निगरानी समिति गठित – कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने उर्वरक खपत की चुनौतियों का समाधान करने के लिए जिला, अनुविभाग एवं ग्राम स्तरीय धरती माता बचाओ निगरानी समिति का गठन किया है। जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष कलेक्टर व उपाध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत होंगे। इस समिति में पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त सहकारिता, उर्वरक कंपनी/खाद संघ प्रतिनिधि, कृषि वैज्ञानिक, उप संचालक पशुपालन विभाग, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित, जिला विपणन अधिकारी, जिला प्रबंधक एमपी एग्रो, जिला प्रबंधक नाबार्ड को सदस्य व उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग को संयोजक बनाया गया है। अनुविभाग स्तरीय समिति के अध्यक्ष अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे। ग्राम स्तरीय समिति के अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव पटवारी होंगे।
समिति का कार्य किसी भी विशेष व्यक्ति या व्यक्ति समूह को उर्वरकों की अत्यधिक बिक्री, उर्वरकों के किसी भी अवैध उपयोग के साथ-साथ नकली उर्वरकों के उत्पादन/वितरण पर नजर रखना, उसके कारणों का पता लगाना और गैर कृषि उपयोग/सीमा पार तस्करी के लिए उर्वरकों के उपयोग की स्थिति में जिला एवं अनुविभाग अधिकारियों को सूचित करना है। समिति संतुलित उर्वरक के उपयोग के लिए प्रेरित करने हेतु रबी व खरीफ सीजन के पूर्व ग्राम पंचायत स्तर पर मासिक रूप से ओपन मीटिंग का आयोजन करेगी। ग्राम समितियों के माध्यम से 100 ऐसे ग्रामों का चयन किया जाएगा, जो अत्यधिक उर्वरक का उपयोग कर रहे हैं। साथ ही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों को ग्राम स्तर की बैठक में शामिल किया जाकर संतुलित उर्वरक उपयोग को बढ़ावा देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture


