राज्य कृषि समाचार (State News)

मध्यप्रदेश: किसानों के पंजीयन में समस्याओं के समाधान के लिए गठित होंगी समिति

10 सितम्बर 2024, भोपाल: मध्यप्रदेश: किसानों के पंजीयन में समस्याओं के समाधान के लिए गठित होंगी समिति – मध्यप्रदेश के किसानों को अब समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार और बाजरा उपार्जन के लिए पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने घोषणा की है कि किसानों के पंजीयन में आने वाली हर समस्या का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न स्तरों पर विशेष समितियों का गठन किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि किसानों का पंजीयन 19 सितम्बर से 4 अक्टूबर तक होगा। इस दौरान अगर किसी भी किसान को तकनीकी या अन्य किसी प्रकार की समस्या आती है, तो उसकी शिकायत का निपटारा तुरंत किया जाएगा।

जिला और राज्य स्तर पर बनेगी निगरानी टीमें

श्री राजपूत ने जानकारी दी कि तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी की अगुवाई में एक टीम गठित की जाएगी। इसके साथ ही राज्य स्तर पर भी एक उच्च स्तरीय समिति बनाई जाएगी, जो पंजीयन की प्रक्रिया पर नजर रखेगी।

मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसानों के पंजीयन से संबंधित किसी भी समस्या का समाधान समय-सीमा में किया जाए। इसके लिए राज्य एवं जिला स्तर पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किए जाएंगे, जहां से सभी गतिविधियों की मॉनिटरिंग की जाएगी।

श्री राजपूत ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि किसानों को पंजीयन में किसी प्रकार की असुविधा न हो और उनकी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान हो सके।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements