State News (राज्य कृषि समाचार)

पोस्ट ऑफिस के बीमा एजेन्टों के लिए आवेदन आमंत्रित

Share

17 सितंबर 2020, इन्दौर। पोस्ट ऑफिस के बीमा एजेन्टों के लिए आवेदन आमंत्रितसंचार मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत इन्दौर मौफसिल संभाग, इन्दौर ने क्षेत्रान्तर्गत (सम्पूर्ण इन्दौर, देवास तथा धार जिले में कार्य करने हेतु) भारतीय डाक विभाग की अति लोकप्रिय तथा अधिकतम रिटर्न देने वाली डाक जीवन बीमा योजना तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा के व्यवसाय अर्जन के लिये आकर्षक इंसेन्टिव/कमीशन के आधार पर डायरेक्ट एजेन्टों का चयन किए जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं.साक्षात्कार 28 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से कार्यालय अधीक्षक डाकघर, इन्दौर मौफसिल संभाग, जीपीओ परिसर, इन्दौर में होंगे.

महत्वपूर्ण खबर : खरीफ फसल का पंजीयन 15 अक्टूबर तक होगा

इच्छुक अभ्यर्थी को 10 वीं पास होना चाहिये, उम्र 18 वर्ष से 50 वर्ष होना चाहिये, कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान तथा स्थानीय भाषा का ज्ञान होना चाहिये। यह अर्हताएँ पूर्ण करने वाले इच्छुक उम्मीदवार स्वयं का बायोडॉटा तथा वांछित दस्तावेजों/प्रमाण-पत्रों (जन्म प्रमाण पत्र, निवास का प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र तथा अन्य कोई संबंधित प्रमाण पत्र (यदि कोई हो तो ) सहित कार्यालय अधीक्षक डाकघर, इन्दौर मौफसिल संभाग, जीपीओ परिसर, इन्दौर में निर्धारित दिनांक तथा समय पर उपस्थित हों। आवेदन तथा अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कृपया निकटतम डाकघर अथवा विकास अधिकारी, इन्दौर मौफसिल संभाग, इन्दौर से मोबाईल क्रमांक 93034-81155 पर संपर्क कर सकते हैं।

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *