राज्य कृषि समाचार (State News)कम्पनी समाचार (Industry News)

नसरुल्लागंज में आरएमपीसीएल का किसान सम्मेलन सम्पन्न

29 मार्च 2025, इंदौर: नसरुल्लागंज में आरएमपीसीएल का किसान सम्मेलन सम्पन्न – देश की प्रतिष्ठित उर्वरक कम्पनी आर.एम. फॉस्फेट्स एंड केमिकल्स (आरएमपीसीएल ) प्रा लि द्वारा गत दिनों जायद मूंग फसल के संदर्भ में सीहोर जिले के नसरुल्लागंज में किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया , जिसमें कम्पनी के जीएम श्री नीरज शर्मा, हेड एग्रोनोमिस्ट श्री प्रमोद पांडे, एएसएम श्री लोकेश चौधरी, डीलर्स सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। उपस्थित किसानों एवं डीलर्स का कम्पनी अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया।

श्री शर्मा ने बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी दी। जबकि श्री पाण्डे ने मूंग की फसल में अधिक उपज प्राप्त करने के लिए ज़िरोन, ज़िरोन पावर प्लस और अन्य सभी जल घुलनशील उर्वरकों के उपयोग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मूंग फसल पर केंद्रित इस बैठक में कम्पनी उत्पाद महावीरा ज़िरोन, महावीरा ज़िरोन पावर प्लस उर्वरक एवं अन्य जल घुलनशील उत्पादों के उपयोग एवं उनके प्रभावों पर प्रकाश डाला गया , ताकि मूंग फसल का बेहतर उत्पादन मिल सके।

बैठक के दौरान महावीरा जिरोन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया , जिसमें किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पूछे गए प्रश्नों के सटीक उत्तर दिए । कम्पनी के उत्पादों पर भरोसा करते हुए किसानों ने 10  टन जिरोन पावर प्लस और 20 टन जिरोन का बैठक में ही आर्डर दिया। इस सम्मेलन को सफल बनाने में एमओ श्री प्रदीप तिवारी ,श्री किशन पाठक ,एमडीओ श्री योगेश पाटीदार ,श्री राहुल अरिहवार और श्री गौरव सिंह  का विशेष योगदान रहा।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements