रबी सीजन के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट की बिक्री दरें निर्धारित
17 अक्टूबर 2025, इंदौर: रबी सीजन के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट की बिक्री दरें निर्धारित – मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ, मर्यादित, भोपाल द्वारा उर्वरक समन्वय समिति की गत 10 अक्टूबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णय अनुसार रबी सीजन 2025 -26 के लिए सिंगल सुपर फॉस्फेट की बिक्री दरें निर्धारित कर दी गई हैं।
इस निर्णय के अनुसार किसानों को सिंगल सुपर फॉस्फेट ( पाउडर ) 465 रु, सिंगल सुपर फॉस्फेट ( दानेदार ) 505 रु , बोरोनेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट ( पाउडर ) 495 रु , बोरोनेटेड सिंगल सुपर फास्फेट ( दानेदार ) 535 रु , जिंककेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट ( पाउडर ) 490 रु और जिंककेटेड सिंगल सुपर फॉस्फेट ( दानेदार ) 530 रु प्रति बोरी की दर से नकद विक्रय किया जाएगा।
मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के महाप्रबंधक ने स्पष्ट किया है कि उक्त दरों में भारत सरकार द्वारा लागू की गई सीजीएसटी एवं राज्य शासन द्वारा लागू की गई एसजीएसटी ( 2.5 @ % ) शामिल हैं। पुराने कम दर का स्टॉक कम दर से ही विक्रय किया जाएगा। उक्त दरें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी तथा आगामी सूचना तक प्रभावशील रहेंगी। इसके अलावा समितियों को उर्वरकों पर वसूल किए गए कर की गणना कर मासिक रिटर्न का लेखा मुख्यालय भोपाल भेजने के भी निर्देश दिए हैं।
आपने उपरोक्त समाचार कृषक जगत वेबसाइट पर पढ़ा: हमसे जुड़ें
> नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, व्हाट्सएप्प
> कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें
> कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: E-Paper
> कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: Global Agriculture