हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. (HURL) ने सिंगल सुपर फॉस्फेट निर्माताओं के साथ किया अनुबंध
06 जून 2024, नई दिल्ली: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लि. (HURL) ने सिंगल सुपर फॉस्फेट निर्माताओं के साथ किया अनुबंध – हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) ने प्रमुख सिंगल सुपर फॉस्फेट (SSP) निर्माताओं के साथ 5 लाख मीट्रिक टन SSP की आपूर्ति के लिए अनुबंध किया हैं। इस रणनीतिक सहयोग का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान भारत के 13 राज्यों में SSP का वितरण सुनिश्चित करना है। इस समझौते में शामिल निर्माताओं में एग्रो फोस इंडिया , खैतान केमिकल्स., रामा फॉस्फेट्स , इंडियन फॉस्फेट , नर्मदा बायो केम , पटेल फोसकेम और किसानशक्ति फर्टिलाइजर्स शामिल हैं।
HURL के प्रबंध निदेशक डॉ. एस.पी. मोहंती ने नए व्यापार साझेदारों का HURL परिवार में स्वागत किया और भविष्य की रणनीतियों और व्यापार योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस सहयोग की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि ये अनुबंध पूरे देश में SSP की पहुंच बढ़ाने में सहायक सिद्ध होगा। इस सहयोग से न केवल किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले उर्वरक मिल सकेंगे, बल्कि कृषि उत्पादकता में भी वृद्धि होगी।