कृषि मंत्री से ग्रामीण कृ. वि. अधिकारी संघ मिला
भोपाल। म.प्र. ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ ने कृषि मंत्री श्री सचिन यादव से मुलाकात कर अधिकारियों की समस्याओं के निराकरण का पत्र सौंपा।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री मनोहर गिरी के नेतृत्व में जिलों के अध्यक्ष जिनमें धार के श्री दिलीप उपाध्यक्ष, सागर के श्री सुशील पाण्डेय, नरसिंहपुर के श्री संजय लवानिया, इंदौर के श्री निश्चल जोशी, श्री श्याम सुंदर गुप्ता, झाबुआ के श्री मोहन डामोर, विदिशा के श्री वीरेंद्र कुमार दुबे ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर कृषि कर्मण अवार्ड की शुभकामनाएं दीं एवं स्मृति चिह्न भेंट किया। संघ की प्रमुख मांगों में वेतनमान ग्रेड पे, समयमान वेतन, यात्रा भत्ता, रिक्त पदों पर भर्ती, संघ को राज्य शासन से मान्यता प्रदान की जावें आदि है। ग्रा.कृ.वि.अधि. संघ के दल ने भोपाल में कृषि उत्पादन आयुक्त श्री प्रभांशु कमल, प्रमुख सचिव श्री अजीत केसरी, संचालक कृषि श्री संजीव सिंह से भी मुलाकात कर संघ गतिविधियों की जानकारी दी।