राज्य कृषि समाचार (State News)

आर.पी.वी.टी. आवदेन की अंतिम तिथि 5 जून

आर.पी.वी.टी. आवदेन की अंतिम तिथि 5 जून

बीकानेर:  वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के ऑनलाइन आवेदन 5 जून तक प्रस्तुत किए जा सकते हैं। राजस्थान प्री-वेटरनरी टेस्ट के संयोजक प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि विश्वविद्यालय के संघटक तथा संबद्ध महाविद्यालयों में उक्त पाठ्यक्रम वर्ष 2020-21 में प्रवेश के लिए आर.पी.वी.टी. आगामी 9 अगस्त, 2020 को जयपुर व बीकानेर केन्द्रों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। इस प्रवेश परीक्षा हेतु विस्तृत जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org  पर उपलब्ध हैं।

Advertisement
Advertisement

टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को राजस्थान का मूल निवासी और आयु 31 दिसम्बर, 2020 तक न्यूनतम 17 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक को सीनियर हायर सैकेण्डरी (जीव विज्ञान/बायोटेक्नालॉजी) से उत्तीर्ण होना आवश्यक है। जो अभ्यर्थी इस वर्ष सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा में शामिल हुए है एवं उनका परीक्षा परिणाम शेष है, वे भी इस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Advertisements
Advertisement5
Advertisement