राज्य कृषि समाचार (State News)

इन पांच कीटनाशकों को अपने स्टॉक में से हटाएँ

26 दिसम्बर 2020, इंदौर। इन पांच कीटनाशकों को अपने स्टॉक में से हटाएँ सभी कृषि आदान विक्रेताओं को अवगत कराया जाता है, कि केंद्र सरकार के द्वारा गत 1 जनवरी 2018 से पांच कीटनाशकों के निर्माण पर प्रतिबंध लगाया गया था , जिनके विक्रय की अनुमति आगामी 31 दिसंबर 2020 तक की है l इसके पश्चात इन उत्पादों की खरीदी -बिक्री गैर क़ानूनी मानी जाएगी l अतः 1 जनवरी 2021 के पूर्व निम्न पांच उत्पादों को अपने स्टॉक रजिस्टर से हटा लें और भौतिक रूप से नष्ट कर दें l

जिन पांच कीटनाशकों की खरीदी -बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है वे इस प्रकार हैं -एलाक्लोर , डाईक्लोरोवास ,फोरेट , फास्फामिडान और ट्राइजोफास l अतः सभी कृषि आदान विक्रेताओं से अनुरोध है कि उपर्युक्त पांच उत्पादों की खरीदी -बिक्री न करें और बचे हुए स्टॉक को नष्ट कर दें l उक्त जानकारी म.प्र. कृषि आदान विक्रेता संघ के सचिव ने दी l

Advertisement
Advertisement

महत्वपूर्ण खबर : कलेक्टर ने फसल गिरदावरी समय सीमा में पूरी करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisement5
Advertisement