राज्य कृषि समाचार (State News)उद्यानिकी (Horticulture)

राजस्थान मे रिलांयस फांउडेशन व सब्जी उत्कृष्टता केंद्र ने सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

14 जनवरी 2024, बूंदी: राजस्थान मे रिलांयस फांउडेशन व सब्जी उत्कृष्टता केंद्र ने सब्जी उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन – रिलायंस फाउंडेशन एवं सब्जी उत्कृष्टता केंद्र बूंदी के संयुक्त तत्वाधान में  सब्जी उत्पादक किसानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सब्जी उत्कृष्टता केंद्र बूंदी में किया गया |

प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य  क्लाइमेट रेसिलिएंट प्रैक्टिसेज के माध्यम से मिर्च एवं टमाटर की खेती  में किसान की लागत कम करते हुए उत्पादन बढ़ाकर आमदनी बढ़ाना रखा गया। सर्वप्रथम टमाटर एवं मिर्च उत्पादक किसानों ने सामूहिक चर्चा करते हुए सब्जी उत्पादन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा कर सूची तैयार की साथ ही इन समस्याओं के समाधान पर मंथन किया गयाl

सब्जी में लगने वाले कीटों की दी विस्तृत जानकारी

प्रशिक्षण में उपनिदेशक (उधान) सब्जी उत्कृष्टता केंद्र डॉक्टर दुर्गा लाल मौर्या  ने सब्जी  में लगने वाले कीट फली छेदक, फल मक्खी,सफेद मक्खी, जेसिड, थ्रिप्स,तंबाकू फल छेदक सुंडी आदि के जीवन चक्र को बताते हुए उनसे किस प्रकार सब्जियों को नुकसान किया जाता है इस पर विस्तृत जानकारी दी।

कृषि अनुसंधान अधिकारी (उधान)डॉक्टर तारेश कुमार ने एकीकृत नाशीकीट प्रबंधन की जानकारी देते हुए गहरी जुताई, प्रकाश प्रपंच, फेरोमोन ट्रैप, येलो स्टीची स्ट्रिप, ट्रैप क्रॉप, लाइट ट्रैप, एवं नीम आधारित कीटनाशक बनाने एवं अधिकाधिक उपयोग करने हेतु प्रेरित किया जिससे लागत को कम करते हुए आमदनी को बढ़ाया जा सके।   

Advertisement
Advertisement
जैविक कीटनाशक

रिलायंस फाउंडेशन के कृषि विशेषज्ञ द्वारा जैविक कीटनाशक, कंडा घोल, जीवामृत, वेस्ट डिकंपोजर निर्माण एवं उपयोग के फायदे बताए गएl

Advertisement
Advertisement

किसानों ने सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में फील्ड में विजिट कर सब्जी उत्पादन की नई तकनीकी को समझाl प्रशिक्षण में  हिंडोली,नैनवा एवं बूंदी ब्लॉक के 5 गांव के 30 सब्जी उत्पादकों ने भाग लिया l

Advertisements
Advertisement
Advertisement

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements
Advertisement
Advertisement