धान, मोटे अनाज उपार्जन पंजीयन 15 सितंबर से ,नियंत्रण कक्ष स्थापित
03 सितम्बर 2025, दतिया: धान, मोटे अनाज उपार्जन पंजीयन 15 सितंबर से ,नियंत्रण कक्ष स्थापित – कलेक्टर श्री स्वप्निल वानखेड़े द्वारा खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा उपार्जन एवं पंजीयन में आने वाली समस्याओं के निराकरण हेतु खाद्य विभाग में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया।
नियंत्रण कक्ष में जिन कर्मचारियों को तैनात किया गया है, उनमें श्री राजेश जाटव कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी मो. नं. 6261732953, श्री प्रवेश गुप्ता कम्प्यूटर ऑपरेटर खाद्य शाखा मो. नं. 6264568521, श्री कमलेश कुशवाह ऑपरेटर एमपीएससीएसएस दतिया मो.नं 8435474628 एवं श्री जितेन्द्र कुमार सेन ऑपरेटर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक दतिया मो. नं. 9009712111 कार्यालय समय पर उपस्थित रहेंगे।
खरीफ उपार्जन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज (ज्वार, बाजरा) उपार्जन के लिए कृषक पंजीयन का कार्य 15 सितम्बर से प्रारंभ होकर अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2025 रहेगी। समर्थन मूल्य पर धान एवं मोटा अनाज के पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्र, सहकारी समितियों एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा संचालित पंजीयन केन्द्र पर निःशुल्क पंजीयन की व्यवस्था रहेगी। इसी प्रकार 50 रुपये शुल्क के साथ एमपी ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर कियोस्क, लोक सेवा केन्द्र और निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे पर पंजीयन की व्यवस्था रहेगी।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:


