धान उपार्जन के लिये जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित
06 नवम्बर 2020, कटनी। धान उपार्जन के लिये जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित – खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु निर्धारित उपार्जन केन्दा्रें पर आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने एवं कठिनाईयों का निराकरण करने जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। कलेक्टर शशिभूषण सिंह द्वारा इस संबंध में जारी आदेश के तहत यह नियंत्रण कक्ष संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर के कक्ष क्रमांक 115 कार्यालय सहायक आयुक्त सहकारिता में बनाया गया है, जिसका दूरभाष क्रमांक 07622-222611 है।
महत्वपूर्ण खबर : वर्ष 2019-20 में भारत ने रिकॉर्ड 319.57 मिलियन टन बागवानी उत्पादन किया
आदेश के तहत कन्ट्रोल रुम का प्रभारी वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक एच.एन. प्रजापति मोबाईल नंबर 9479527884 को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही कुल 8 विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटी भी कन्ट्रोल रुम में प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक सप्ताह के अलग-अलग दिनों में लगाई गई है। सोमवार एवं बुधवार को प्रातः 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक वरिष्ठ अंकेक्षक सहकारिता विभाग पूजा विश्वकर्मा और सहायक ग्रेड-3 सुनील सलामे को नियुक्त किया गया है। मंगलवार एवं गुरुवार को वरिष्ठ सहायक एमपीएससीएससी एस.के. राय और ऑपरेटर शेखर श्रीवास्तव ड्यूटी पर रहेंगे। शुक्रवार को डीसीसीबी खाद्य विभाग के सहायक सुरेन्द्र कुशवाहा और सहायक ग्रेड-3 उपेन्द्र पिडि़हा तथा शनिवार को कृषि विभाग के कृषि विस्तार अधिकारी एस.के. भूमिया और सहायक ग्रेड-3 विजय पटेल को नियुक्त किया गया है। जिलास्तरीय कन्ट्रोल रुम के कार्यों का समन्वय प्रभारी द्वारा किया जायेगा। जिले में उपार्जन से संबंधी किसी प्रकार की समस्या होने पर कन्ट्रोल रुम प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी को सूचित कर निराकरण करायेंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी को शिकायत पंजी संधारित करने, पंजी में दिनांकवार शिकायत एवं उसका निराकरण दर्ज कर सूचित करने के निर्देश दिये गये हैं। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारी राज्यस्तरीय कन्ट्रोल रुम भोपाल से समन्वय स्थापित रखेंगे। यह कन्ट्रोल रुम पूर्ण खरीफ उपार्जन अवधि तक प्रभावशील रहेगा।